तहलका मामला: गोवा में पीडि़ता ने दर्ज कराया बयान
पणजी : तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के कथित यौन उत्पीड़न की शिकार महिला पत्रकार आज मामले में अपना बयान देने गोवा पहुंची.पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडि़ता ने पणजी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया . जांच अधिकारी सुनीता सांवत मुंबई से ही उसके साथ थीं. गोवा के एक पांच सितारा […]
पणजी : तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के कथित यौन उत्पीड़न की शिकार महिला पत्रकार आज मामले में अपना बयान देने गोवा पहुंची.पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडि़ता ने पणजी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया . जांच अधिकारी सुनीता सांवत मुंबई से ही उसके साथ थीं.
गोवा के एक पांच सितारा होटल में लिफ्ट के भीतर तेजपाल ने पीडि़ता का कथित यौन उत्पीड़न किया था.गोवा पुलिस ने घटना के सिलसिले में 22 नवंबर को तेजपाल के खिलाफ भादंसं की धाराओं-376 (बलात्कार), 376 (2) (के) (किसी व्यक्ति द्वारा अपने आधिकारिक पद का फायदा उठकार अपने संरक्षण में किसी महिला से बलात्कार किया जाना) और 354 (शील भंग करना) के तहत मामला दर्ज किया था.
घटना के बाद पत्रकार ने तेजपाल और प्रबंध निदेशक शोमा चौधरी पर मामले में लीपापोती करने धमकाने, चरित्र हनन और दोषारोपण के तौर तरीके अपनाये जाने का आरोप लगाते हुए तहलका से इस्तीफा दे दिया था.