आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता : मोहन भागवत

नागपुर : आरक्षण प्रणाली की समीक्षा के अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता. जब तक सामाजिक भेदभाव है तब तक देश में आरक्षण जारी रहना चाहिए और संघ इसे खत्म किए जाने के पक्ष में नहीं है. भागवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 1:45 PM

नागपुर : आरक्षण प्रणाली की समीक्षा के अपने पूर्व के बयान से पलटते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता. जब तक सामाजिक भेदभाव है तब तक देश में आरक्षण जारी रहना चाहिए और संघ इसे खत्म किए जाने के पक्ष में नहीं है.

भागवत ने कल शाम यहां ‘सामाजिक समरसता’ पर व्याख्यान देते हुए कहा, ‘आरएसएस का दृढ रुप से मानना है कि आरक्षण प्रणाली को खत्म किए जाने का सवाल ही नहीं उठता. जब तक भारतीय समाज में सामाजिक भेदभाव विद्यमान है तब तक देश में आरक्षण जारी रहना चाहिए.’

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरक्षण नीति की समीक्षा किए जाने की भागवत की पूर्व की टिप्पणियों से तूफान खडा हो गया था. बहुत से लोग उनकी इस टिप्पणी को बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के मुख्य कारणों में से एक मानते है.‘सामाजिक समरसता’ पर आरएसएस प्रमुख ने कहा कि शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए और तत्काल परिवार, रिश्तेदारों और समाज तक विस्तारित होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version