आज नरेंद्र मोदी और राहुल राजस्थान दौरे पर

जयपुर : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो दिन के राजस्थान दौरे पर आज सीकर पहुंचेंगे.भाजपा प्रवक्ता विमल कटियार के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 नवंबर को सीकर, अजमेर और पाली जिले के सुमेरपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी अगले दिन 29 नवंबर को पोकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 5:08 PM

जयपुर : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी दो दिन के राजस्थान दौरे पर आज सीकर पहुंचेंगे.भाजपा प्रवक्ता विमल कटियार के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज 28 नवंबर को सीकर, अजमेर और पाली जिले के सुमेरपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. मोदी अगले दिन 29 नवंबर को पोकरण और जोधपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे.

भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी का दो दिवसीय चुनावी दौरा पहले से तय नहीं था. लेकिन चुनाव प्रचार की समीक्षा करने के बाद दो दिवसीय दौरे का कार्यक्रम तय किया गया है.

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की दो सौ में से 199 सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज एक दिन के राजस्थान के चुनाव दौरे पर बांसवाडा आयेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह के अनुसार राहुल गांधी बांसवाडा मे कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांगे्रस के महासचिव गुरुदास कामत भी साथ में रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version