छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से 45 लोगों की मौत
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अक्तूबर महीने तक स्वाइन फ्लू से 45 लोगों की मृत्यु हुई है. विधानसभा में आज कांग्रेस के सदस्य अरुण वोरा के सवाल के जवाब में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि इस वर्ष स्वाइन फलू के 930 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अक्तूबर महीने तक स्वाइन फ्लू से 45 लोगों की मृत्यु हुई है. विधानसभा में आज कांग्रेस के सदस्य अरुण वोरा के सवाल के जवाब में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि इस वर्ष स्वाइन फलू के 930 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 218 मरीजों में स्वाइन फलू की पुष्टि हुई है. मंत्री ने बताया कि राज्य में इस बीमारी से इस वर्ष जनवरी से 15 अक्तूबर तक 45 मरीजों की मृत्यु हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में एच1एन1 विषाणु से रायपुर जिले में सर्वाधिक 16 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग जिले में 12, बिलासपुर जिले में आठ, महासमुंद, कोरबा जिले में दो-दो तथा राजनांदगांव, बलोद, बेमेतरा, गरियाबंद और जशपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु स्वाइन फ्लू से हुई है.