सरकार कॉल ड्राप पर चर्चा को तैयार : प्रसाद
नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की खराब सेवाओं और कॉल ड्राप के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा कराने की आज पेशकश की. प्रसाद ने यह पेशकश उस समय की जब शून्यकाल में माकपा के केएन बालगोपाल ने एमटीएनएल और बीएसएनएल की खराब सेवा, कॉल ड्राप […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की खराब सेवाओं और कॉल ड्राप के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा कराने की आज पेशकश की. प्रसाद ने यह पेशकश उस समय की जब शून्यकाल में माकपा के केएन बालगोपाल ने एमटीएनएल और बीएसएनएल की खराब सेवा, कॉल ड्राप आदि का मुद्दा उठाया . उन्होंने कहा कि इन दोनों कंपनियों की सेवाएं संतोषप्रद नहीं हैं.
उन्होंने आशंका जताई कि क्या कंपनी के ही कुछ लोग निजी आपरेटरों से तो नहीं मिले हुए हैं.प्रसाद ने इससे इंकार करते हुए कहा कि दूरसंचार मंत्रालय का कार्यालय संचार भवन भ्रष्टाचार मुक्त है.उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में बीएसएनएल 10,000 करोड रुपए के लाभ में चल रही थी लेकिन पिछले साल जब भाजपा सरकार सत्ता में आयी तो उस समय कंपनी 8,000 करोड रुपए के नुकसान में थी.उन्होंने संप्रग शासन का नाम लिए बिना सवाल किया कि पिछले 10 साल में किसने बीएसएनएल की यह स्थिति बनायी. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इस पर पूरी चर्चा हो.