profilePicture

जब पुलिस ने पूछा हार्दिक पटेल से गर्लफ्रेंड का नाम

अहमदाबाद : पाटीदार आंदोलन के मुख्य नेता हार्दिक पटेल से पुलिस ने अजीबोगरीब सवाल पूछा. पुलिस ने ऐसे सवाल पूछे जिन्हें पाटीदार आंदोलन से कुछ खास लेना -देना नहीं है. हार्दिक के वकील ने मीडिया को बताया कि पुलिस के कुछ सवाल गैरजरुरी थे. सूरत डीसीबी के इंस्पेक्टर जे एच दाहिया ने हार्दिक पटेल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:01 PM
an image

अहमदाबाद : पाटीदार आंदोलन के मुख्य नेता हार्दिक पटेल से पुलिस ने अजीबोगरीब सवाल पूछा. पुलिस ने ऐसे सवाल पूछे जिन्हें पाटीदार आंदोलन से कुछ खास लेना -देना नहीं है. हार्दिक के वकील ने मीडिया को बताया कि पुलिस के कुछ सवाल गैरजरुरी थे. सूरत डीसीबी के इंस्पेक्टर जे एच दाहिया ने हार्दिक पटेल से कई सवाल पूछे. हार्दिक पटेल से पुलिस ने यह पूछा कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ? हार्दिक ने जवाब दिया -मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है.

पुलिस ने पूछा कि तुमने 84 करोड़ की संपत्ति बनाई है. लड़कियों के साथ पार्टी करते हो. माउंट आबू , मसूरी , दिल्ली गये. क्या ये सहीं है?. हार्दिक ने जवाब दिया – मैं डेढ़ साल मसूरी में था. 84 करोड़ रहता तो हर महीने आंदोलन कर 25 लाख लोगों को इकट्ठा करता .

पुलिस ने यह भी पूछा कि फोन टैपिंग से पता चला है कि तुम लड़कियों से बात करते हो. हार्दिक ने पुलिस को जवाब में कहा कि मैं अपने समुदाय के मां-बहन से बात करता हूं. पूछताछ के दौरान यह भी सवाल पूछा गया कि क्या तुमको लगता है कि तुम्हे फंसाया गया ? हार्दिक पटेल ने कहा कि जब संजय जोशी की नकली सीडी बनाया जा सकता है तो पुलिस मेरा भी नकली सीडी बना सकती है.
पुलिस ने एक अन्य सवाल में पूछा कि तुम्हारे आंदोलन से राज्य सरकार के करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ उसका जिम्मेवारी कौन लेगा. हार्दिक पटेल का जवाब था कि आंदोलन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से आठ लोग मारे गये उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा ?

Next Article

Exit mobile version