26..11 मामला: पृर्व गृह सचिव के खुलासों पर मोदी ने यूपीए से जवाब तलब किया
अहमदाबाद: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 26..11 हमले के बाबत पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राम प्रधान के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए यूपीए से जवाब तलब किया है. प्रधान ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को एक […]
अहमदाबाद: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने 26..11 हमले के बाबत पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राम प्रधान के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए यूपीए से जवाब तलब किया है. प्रधान ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को एक स्थानीय गुप्तचर के बारे में बताया था जिसने कथित तौर पर 26..11 हमले को अंजाम देने में आतंकवादियों की मदद की थी.
मोदी ने आज अपनी ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राम प्रधानजी का ‘दि हिंदू’ को दिया गया इंटरव्यू पढ़िए. 26..11 मामले में उनका खुलासा हैरतंगेज तो है पर अप्रत्याशित नहीं है.’’ 26..11 हमले की 5वीं बरसी के एक दिन बाद यूपीए सरकार से जवाब तलब करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने प्रधान के इंटरव्यू के हवाले से अपनी ट्वीट में आगे लिखा, ‘‘स्थानीय गुप्तचर के बारे में गृह मंत्री (पी चिदंबरम) को बताया था…सुझाव दिया था कि मामले को देखा जाए…पर पता नहीं उसका क्या हुआ. क्या यूपीए स्पष्टीकरण देगी.’’
केंद्रीय गृह सचिव रहे प्रधान 26..11 हमले के बाद बनायी गयी दो सदस्यीय जांच समिति में शामिल थे. समिति का काम इस बात की जांच करना था कि हमले के वक्त और उसके बाद प्रशासनिक प्रतिक्रिया कैसी रही थी. इंटरव्यू के हवाले से मोदी ने फिर ट्वीट किया, ‘‘…..केंद्रीय एजेंसियों ने अपने-अपने कारणों से सहयोग नहीं किया..बार-बार के अनुरोधों के बावजूद केंद्रीय एजेंसियों ने कोई जानकारी नहीं दी:राम प्रधानजी.’’