आरुषि के हत्यारे मां-बाप को जेल में दिया गया काम

गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सजा मिलने के एक दिन बाद जेल अधिकारियों ने आज तलवार दंपति को नई भूमिकाएं सौंपी.राजेश तलवार को जेल की मेडिकल टीम की मदद करने का काम दिया गया है जबकि उनकी पत्नी नूपुर अध्यापिका की भूमिका में होंगी. जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा ने कहा कि नूपुर तलवार को अब जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 10:36 PM

गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सजा मिलने के एक दिन बाद जेल अधिकारियों ने आज तलवार दंपति को नई भूमिकाएं सौंपी.राजेश तलवार को जेल की मेडिकल टीम की मदद करने का काम दिया गया है जबकि उनकी पत्नी नूपुर अध्यापिका की भूमिका में होंगी.

जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा ने कहा कि नूपुर तलवार को अब जेल अध्यापिका के रुप में जाना जाएगा जबकि राजेश डासना जेल अस्पताल में सहायक के तौर पर काम करेंगे. दोनों काफी शिक्षित हैं और उन्हें दिया गया काम उनकी योग्यता के आधार पर है. डाक्टर दंपति को नियमों के अनुसार मेहनताना भी दिया जाएगा.

शर्मा ने कहा कि उन्होंने आज से काम करना शुरु कर दिया है और रविवार को छोड़कर वे हर दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच तक तक काम पर रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि राजेश और नूपुर तलवार को बैरक संख्या 11 और 13 में रखा गया है जिसमें क्रमश: 11 और 35 अन्य कैदी हैं.

उन्होंने कहा कि राजेश तलवार को कैदी संख्या 9342 जबकि नूपुर को 9343 दी गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें जेल के अंदर वीआईपी व्यवस्था नहीं मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version