मीरा कुमार तीन दिसंबर को बुलाएंगी सर्वदलीय बैठक

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार पांच दिसंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिए तीन दिसंबर को यहां सर्वदलीय बैठक करेंगी. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा और उस दौरान 12 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान सरकार पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक पेश कर सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2013 10:39 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार पांच दिसंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिए तीन दिसंबर को यहां सर्वदलीय बैठक करेंगी. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा और उस दौरान 12 बैठकें होंगी. सत्र के दौरान सरकार पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के लिए विधेयक पेश कर सकती है.

यह सर्वदलीय बैठक इस मायने से अहम है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े जासूसी प्रकरण का मुद्दा उठा सकते हैं. विपक्ष कोलगेट का विषय उठा सकता है. उधर विभिन्न दलों के तेलंगाना विरोधी सांसद आंध्रप्रदेश के विभाजन का विरोध करेंगे.

यह पंद्रहवीं लोकसभा का दूसरी अंतिम सत्र होगा क्योंकि अगले साल आम चुनाव हैं.

Next Article

Exit mobile version