भाजपा ने बोला ‘आप’ पर हमला

नयी दिल्ली: भाजपा ने आपराधिक मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की कथित संलिप्तता के मुद्दे पर हमला बोला और कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को अपने इस दावे से लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए कि वह एक ‘‘साफ-सुथरी’’ पार्टी है. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 12:16 AM

नयी दिल्ली: भाजपा ने आपराधिक मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की कथित संलिप्तता के मुद्दे पर हमला बोला और कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को अपने इस दावे से लोगों को गुमराह करना बंद कर देना चाहिए कि वह एक ‘‘साफ-सुथरी’’ पार्टी है.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत में ‘आप’ नेताओं के खिलाफ दंगा फैलाने और लोक सेवकों को कर्तव्य पालन में बाधा डालने से जुड़े आपराधिक मामलों का मुद्दा उठाया. स्वामी ने केजरीवाल से कहा कि वह अपने खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों पर सफाई दें.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन पर ऐसे आरोप हैं तो वे कैसे दावा कर सकते हैं कि उनकी पार्टी साफ-सुथरी है. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वे दूसरी पार्टियों की तरह ही हैं.’’ स्वामी ने आरोप लगाया कि ‘आप’ को धनशोधन के लिए कुख्यात बरमूडा और केयमैन आइलैंड्स जैसे देशों से धन मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version