नयी दिल्ली: विधानसभा चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सत्ता में लौटने पर दिल्ली की विवादास्पद बीआरटी कॉरीडोर परियोजना को रद्द करने का वादा किया है.
गौरतलब है कि दक्षिण दिल्ली बीआरटी कॉरीडोर की कई साल से लोग आलोचना कर रहे हैं. अब तक इस परियोजना का पुरजोर बचाव करती आई मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि उनकी सरकार कॉरीडोर को सफल नहीं बना सकी जिसके चलते इसी तरह के अन्य 14 परियोजनाओं को स्थगित कर दिया गया.