POK से आये शरणार्थियों ने पैकेज मंजूरी के लिए PM मोदी की प्रशंसा की

जम्मू : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आये शरणार्थियों ने 1947 में विस्थापित हुए लोगों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि पैकेज राशि को अंतिम आंकडे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि सभी को बसाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:35 PM
an image

जम्मू : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आये शरणार्थियों ने 1947 में विस्थापित हुए लोगों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि पैकेज राशि को अंतिम आंकडे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि सभी को बसाने के लिए कुल 9200 करोड़ रुपये की जरुरत होगी.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के विस्थापित लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन जम्मू एंड कश्मीर शरणार्थी एक्शन कमेटी (जेकेएसएसी) ने विस्थापित लोगों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार जताया.
जेकेएसएसी उपाध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा, ‘‘हम 1947 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से विस्थापित हुए लोगों के लिए दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना आभार जताते हैं.’उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ रुपये के पैकेज राशि को अंतिम आंकडे के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि सभी को बसाने के लिए कुल 9200 करोड़ रुपये की जरुरत होगी। उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगों को यह राहत पैकेज घोषणा के लिए छह दशक से अधिक समय इंतजार करना पडा.
Exit mobile version