पटरी पर दरार, रेल कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाकर एक बडा हादसा टाला

कोयंबटूर: रेल पटरी का रखरखाव करने वाले कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आज उस वक्त एक बडी दुर्घटना टाल दी जब उन्होंने रेल पटरी पर दरार देखते ही निकट आ रही एक ट्रेन को तुरंत लाल झंडा दिखाकर रोक दिया. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी सुबह रेल पटरी का जायजा लेने निकले थे जब उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:17 PM

कोयंबटूर: रेल पटरी का रखरखाव करने वाले कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए आज उस वक्त एक बडी दुर्घटना टाल दी जब उन्होंने रेल पटरी पर दरार देखते ही निकट आ रही एक ट्रेन को तुरंत लाल झंडा दिखाकर रोक दिया. पुलिस ने बताया कि कर्मचारी सुबह रेल पटरी का जायजा लेने निकले थे जब उन्होंने पीलामेंदू और कोयंबटूर रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर दरार देखी.

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से तिरवनंतपुरम जा रही सबरी एक्सप्रेस को पटरी पर आता देख कर्मचारियों ने तुरंत उसकी तरफ दौडते हुए उसे लाल झंडा दिखाकर रोका और एक बडा हादसा टाल दिया. पटरी की मरम्मत करने के बाद एकबार फिर ट्रेन ने अपनी यात्रा शुरु की.

Next Article

Exit mobile version