रामदरश मिश्र को प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा

नयी दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कारों के लिए रामदरश मिश्र सहित 23 साहित्यकारों का चयन किया गया है. हिंदी भाषा क्षेत्र में रामदरश मिश्र को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2012 में प्रकाशित उनके कविता संग्रह आग की हंसी के लिए प्रदान किया जायेगा. डॉ मिश्र के अलावा संस्कृत में रामशंकर अवस्थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:54 AM

नयी दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कारों के लिए रामदरश मिश्र सहित 23 साहित्यकारों का चयन किया गया है. हिंदी भाषा क्षेत्र में रामदरश मिश्र को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2012 में प्रकाशित उनके कविता संग्रह आग की हंसी के लिए प्रदान किया जायेगा.

डॉ मिश्र के अलावा संस्कृत में रामशंकर अवस्थी, पंजाबी में जसविंदर सिंह, उर्दू में शमीम तारिक, राजस्थानी में मधु आचार्य,मैथिलीमें मनमोहनझा और अंगरेजी में साइरस मिस्त्री को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जायेगा. बांग्ला भाषा के लिए पुरस्कार की घोषण बाद में की जायेगी. वर्ष 2014 के लिए भाषा सम्मान श्रीकांत बाहुलकर को दिया जायेगा. ये पुरस्कार 16 फरवरी को प्रदान किये जायेंगे.

साहित्य अकादमी के सचिव के श्रीनिवासन राव के अनुसार, इस साल छह कविता संग्रह, छह कहानी संग्रह, चार उपान्यास, दो निबंध संग्रह, दो नाटक, दो समालोचना और दो संस्मरण के लिए पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है.

रामदरश मिश्र ने पुरस्कार दिये जाने पर खुशी प्रकट की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें अबतक बहुतवबड़े पुरस्कार मिले हैं, लेकिन इसका अलग महत्व है. उन्होंने सरकारी रेडियो आकाशवाणी से बातचीतमेंकहा हैकिसाहित्यअकादमीबहुत बड़ी संस्था है और देश की तमामभाषाओं के साहित्य का संगमहै.

Next Article

Exit mobile version