profilePicture

पाकिस्तान के बाॅर्डर से 112 किमी दूर कच्छ में बूलेट प्रूफ तंबू में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे कच्छ में पाकिस्तानी की सरहद के पास दो रातें गुजारने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्छ में प्रधानमंत्री के लिए तीन बुलेट प्रूफ टेंट बनाए गये हैं. 11 महीने के बाद प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 11:15 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से गुजरात दौरे पर हैं. यहां वे कच्छ में पाकिस्तानी की सरहद के पास दो रातें गुजारने वाले हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कच्छ में प्रधानमंत्री के लिए तीन बुलेट प्रूफ टेंट बनाए गये हैं. 11 महीने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे होंगे. यहां देशभर के डीजीपी जुटने वाले हैं. कच्छ के रण में पाकिस्तान बॉर्डर से महज 112 किमी दूर देशभर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की मीटिंग आज शाम से शुरू होगी. मोदी यहां 18 दिसंबर को पहुंचेंगे और 20 दिसंबर तक रहेंगे. प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल भी कच्छ शिरकत करेंगे.

बुलेटप्रूफ सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कच्छ दौरे को देखते हुए पूरे इलाके बुलेटप्रूफ सुरक्षा से लैस कर दिया गया है इतना ही नहीं इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित भी कर दिया गया है. कच्छ के घोर्डो में आज से डीजी कॉन्फ्रेंस होने वाली है इसमें पीएम और गृह मंत्री के अलावा सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइबी,एनआईए, रॉ के चीफ समेत 200 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करेंगे.

आतंकी संगठन आइएस पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा औऱ आतंकवाद जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही आतंकी संगठन आइएस की भारत में गतिविधियों पर भी कॉन्फ्रेंस में चर्चा होने की उम्मीद है. कॉन्फ्रेंस वाली जगह पाकिस्तान से महज 112 किलोमीटर दूर है. आपको बता दें कि पहले डीजी कांफ्रेंस दिल्ली में ही हुआ करती थी लेकिन मोदी के पीएम बनने के बाद अलग-अलग जगहों पर कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. पिछले साल यह गुवाहाटी में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version