6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र में कॉल मनी रैकेट पर विधानसभा में हंगामा, 58 विपक्षी विधायक सस्पेंड

हैदराबाद : वाइएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी सहित विपक्ष के 58 विधायकों को कॉल मनी के मुद्दे पर शोर करने के कारण आज सस्पेंड कर दिया गया. जगन मोहन ने कहा है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाना चाहते हैं. जगन ने कहा है कि निचले पायदान पर खड़ी महिलाओं […]

हैदराबाद : वाइएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी सहित विपक्ष के 58 विधायकों को कॉल मनी के मुद्दे पर शोर करने के कारण आज सस्पेंड कर दिया गया. जगन मोहन ने कहा है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मुख्य मुद्दे से ध्यान हटाना चाहते हैं. जगन ने कहा है कि निचले पायदान पर खड़ी महिलाओं को उंची ब्याज दर पर कर्ज दिये गये और जब वे उसके भुगतान में विफल हो गयीं तो उन्हें जबरन सैक्स रैकेट में धकेला गया. उन्होंने कहा है कि अगर सदन में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई, तो उनकी पार्टी संसद में इस मामले को उठायेगी.

हैदराबाद : आंध्रप्रदेश में कॉल मनी के मामले को लेकर वहां के सत्तापक्ष व विपक्ष में घमासान मचा हुआ है. कॉल मनी उस रैकेट काे कहा जाता है, जिसमें गरीब महिलाओं को उंची ब्याज दर पर लोन दिया जाता है और उसे नहीं चुका पाने की स्थिति में उन्हें सैक्स रैकेट में जबरन धकेल दिया जाता है. इस रैकेट में सत्ताधारी पार्टी टीडीपी और विपक्ष वाइएसआर कांग्रेस दोनों के लोगों का नाम आ रहा है, हालांकि दोनों दल इसे खारिज कर रहे हैं.

आज इस मुद्दे पर विपक्ष वाइएसआर नेविधानसभा में हंगामा किया, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी सहित 58 विपक्षी विधायकों को निलंबित कर दिया है. जगन मोहन रेड्डी ने निलंबन के बाद मीडिया से कहा है कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. इस विषय पर सदन में चर्चा होनी चाहिए और अगर चर्चा नहीं हुई तो उनकी पार्टी संसद में इस मामले को उठायेगी. उन्होंने कहा कि इस रैकेट के तहत गरीब महिलाओं को उंची दर पर कर्ज दिया जाता है और नहीं चुका पाने पर उन्हें सैक्स रैकेट में ढकेल दिया जाता है. वहीं, चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि टीडीपी का कोई सदस्य इस रैकेट में शामिल नहीं हो सकता है.

आंध्रप्रदेश में अबतक 80 कॉल मनी ऑपरेटर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किये गये हैं, जिसमें 27 के संबंध वाइएसआर कांग्रेस से, छह के टीडीपी से व तीन के सीपीआइ से होने की बात कही जा रही है.

ध्यान रहे कि कल भी इस मामले में सदन में हंगामा हुआ था और वाइएसआर कांग्रेस के दो विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया था.

19 गिरफ्तार, 23 लाख रुपये जब्त

राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश) : ‘कॉल मनी’ रैकेट के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 23 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. यह जानकारी आज पुलिस ने दी.राजमुंदरी (शहरी) पुलिस अधीक्षक एस हरिकृष्ण ने कहा कि ऋण लेने वालों से ऊंची ब्याज दरें वसूलने वाले बिना लाइसेंस के कारोबारियों पर बीती शाम छापेमारी की गयी और तलाशियां ली गयीं. इस दौरान जिले के विभिन्न इलाकों से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 23,20,500 रुपये की नकदी, 447 हस्ताक्षरित खाली वचन-पत्र, 80 हस्ताक्षरित बैंक चेक, 60 हस्ताक्षरित कोरे सफेद कागज, एक जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी और 26 अन्य दस्तावेज भी जब्त किये.‘कॉल मनी’ निजी तौर पर कर्ज देने से जुड़ा है, जहां ऋण चाहने वाले व्यक्ति को तत्काल उसके घर पर ऋण उपलब्ध करवा दिया जाता है लेकिन इसके लिए उसे भारी दर पर ब्याज देना होता है.

इसके अलावा ऋणदाता किसी भी समय कर्जदार को फोन करके ऋण वापसी की मांग कर सकता है. उन्होंने बताया कि राजमुंदरी शहरी जिले के डीएसपी और एसएचओ ने अचानक छापा मारा और कॉल मनी से जुड़े व्यवसाइयों तथा बिना लाइसेंस वाले कारोबारियों के आवासों, कार्यालयों की तलाशी ली. ये कारोबारी कर्जदारों से अधिक ब्याज दर वसूली करते हैं.

इस मामले में 19 आरोपियों के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए हैं. इन सभी आरोपियों को आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने इन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.‘कॉल मनी’ देने वालों द्वारा कथित तौर पर प्रताडित किए जाने का मामला भी कुछ लोगों की ओर से शिकायत मिलने के बाद दर्ज किया गया है.
इस घोटाले के संबंध में पुलिस ने दो निजी वित्त कंपनियों के प्रमोटरों को गिरफ्तार कर लिया. ‘कॉल मनी’ रैकेट के मुद्दे को लेकर कल आंध्रप्रदेश विधानसभा में हंगामा हुआ और सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी. इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस के दो विधायक निलंबित कर दिये गये. राज्य सरकर ने अवैध निजी ऋण देने और कुछ मामलों में ऋण लेने वाली महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न की न्यायिक जांच के आदेश देने का फैसला किया है.
सूचना मंत्री पी रघुनाथ रेड्डी के अनुसार, अब तक राज्य में कॉल मनी के 80 ऑपरेटर गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से 27 का संबंध कथित तौर पर वाईएसआर कांग्रेस के साथ है. इसके अलावा छह का कथित संबंध तेदेपा और तीन का भाकपा के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें