नयी दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के पटियाला कोर्ट में पेश होंगे. सोनिया-राहुल की पेशी को लेकर कल का दिन काफी गहमागहमी भरा रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. सूत्रों की मानें तो कल कांग्रेस पार्टी मार्च भी करने वाली है.
हालांकि सोनिया गांधी ने अपने पार्टी नेताओं से शांति बनाये रखने की अपिल की है. उन्होंने कहा, कल हम पेशी के लिए कोर्ट जाने वाले हैं, पार्टी नेता दफ्तर में ही रहेंगे. किसी भी तरह की कोई ड्रार्मे बाजी नहीं चाहिए. ज्ञात होसोनियाऔर राहुल की याचिका को कुछ दिनों पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी. उसके बाद पटियाला कोर्ट ने दोनों को 19 दिसंबर के दिन कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश जारी किया था.
* जमानत नहीं लेंगे राहुल-सोनिया !
नेशनल हेराल्ड मामले को सोनिया गांधी एक मौके के रूप में ले रही हैं. उन्होंने सतारूढ़ भाजपा सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि सोनिया और राहुल ने बेल बॉन्ड अब तक नहीं भरा है. इस साफ मतलब है कि दोनों जमानत नहीं लेकर अगर जरूरत पड़ी तो जेल भी जाने का मन बना लिया है.
* इंदिरा की बहू किसी से नहीं डरती : सोनिया
ज्ञात हो सोनिया गांधी नरेंद्र मोदी को धमकाते हुए कहा था कि वो इंदिरा गांधी की बहू हैं और किसी से नहीं डरती हैं. इधर कांग्रेस को लगता है कि जिस तरह से 1977 के बाद सरकार ने इंदिरा गांधी को केस में फंसाया था और इंदिरा ने उसका डटकर सामना किया था, उसी तरह से अब नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी और पूरी पार्टी डटकर सामना करेगी.