मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर होंगे पूर्व रक्षा सचिव आर के माथूर
नयी दिल्ली : मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व रक्षा सचिव आर के माथूर होंगे. मुख्य सूचना आयुक्त का पद काफी समय से खाली था. पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त पद पर विजय शर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया इसके बाद यह पद खाली था. भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद लगभग […]
नयी दिल्ली : मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर पूर्व रक्षा सचिव आर के माथूर होंगे. मुख्य सूचना आयुक्त का पद काफी समय से खाली था. पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त पद पर विजय शर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया इसके बाद यह पद खाली था. भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद लगभग दो या तीन बार ऐसी स्थिति पैदाहुईजब यह पद लंबे समय के लिए खाली रहा. अगस्त 2014 में तत्कालीन मुख्य सूचना आयुक्त राजीव माथुर की सेवानिवृति के बाद करीब 10 महीने तक आयोग प्रमुख विहीन रहा था.
अब इस पद में हुई नियुक्ति के बाद मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आर के माथूर आसीन होंगे. इससे पहले नौ जून 2015 को नियुक्त किए गए शर्मा 65 साल के हो जाने की वजह से मुख्य सूचना आयुक्त पद से निवृत हो गए थे. मुख्य सूचना आयुक्त आयोग का प्रशासनिक प्रमुख होता है और परंपरा के अनुसार वह पीठों के गठन का फैसला करता है, आयोग के प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों को देखता है और इसके साथ-साथ काम का बंटवारा करता है. यह पद खाली रहने से आयोग का काम एक तरह से ठप पड़ जाता है.
सूचना आयुक्त का पद खाली होने से एक साथ कई मामले इकट्ठा हो जाते है जिन्हें कम समय में निपटाना नये सूचना आयुक्त के लिए चुनौती होती है. इसे लेकर कई बार सवाल खड़ा किया गया कि कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए ताकि समय रहते नये ,सूचना आयुक्त जगह ले सकें