अरुणाचल: सीएम को हटाने के लिए डांस बार में की गयी थी बैठक

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में संकट के लिए राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा की आलोचना करते हुए जदयू सदस्य केसी त्यागी ने आज कहा कि क्या कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े और भाजपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री नबम तुकी को हटाने के लिए ‘‘डांस बार’ में बैठक की. त्यागी ने यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 6:24 PM

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में संकट के लिए राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा की आलोचना करते हुए जदयू सदस्य केसी त्यागी ने आज कहा कि क्या कांग्रेस के असंतुष्ट धड़े और भाजपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री नबम तुकी को हटाने के लिए ‘‘डांस बार’ में बैठक की. त्यागी ने यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस के सदस्य नियम 267 के तहत सामान्य कामकाज स्थगित कर अरुणाचल के राजनीतिकक घटनाक्रम पर सदन में चर्चा कराने पर जोर दे रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘ कल विधायकों ने डांस बार में बैठक की.’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ आप रेस्तरां में किस प्रकार बैठक कर सकते हैं.’ विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के विद्रोही विधायकों ने नबम तुकी नीत कांग्रेस सरकार को ‘‘हटाने’ तथा कांग्रेस के एक असंतुष्ट विधायक को नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए कल इटानगर के एक होटल में बैठक की थी. भाजपा के 11 विधायकों के साथ ही दो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस के 20 बागी विधायकों के साथ हाथ मिलाया है. विधानसभा परिसर को बुधवार से ही बंद कर दिया गया है और उन्होंने एक होटल में बैठक की. उन्होंने कहा कि जदयू, सपा, बसपा, द्रमुक, अन्नाद्रमुक, भाकपा और माकपा जैसे छोटी पार्टियों को संविधानिक शक्तियों के दुरुपयोग पर सबसे ज्यादा खतरा है. त्यागी ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश में जो रहा है, वैसा राज्यपाल ने पहले कभी नहीं किया है.राज्यपाल ने राज्य सरकार की सिफारिश या सहमति के बगैर विधानसभा का सत्र एक महीना पहले बुलाया था

Next Article

Exit mobile version