अब दो महीने पहले होगा रेलवे आरक्षण
नयी दिल्ली : एक महत्वपूर्ण खबर रेल मंत्रालय की ओर से आ रही है. अब रेल में एडवांस रिजर्वेशन की अवधि चार महीने से घटाकर के दो महीने कर दी गयी है. यह नई व्यवस्था 1 मई से लागू भी हो जायेगी. हालांकि 30 अप्रैल तक रिजर्वेशन चार महीने वाले नियम के ही तहत चलेंगे. […]
नयी दिल्ली : एक महत्वपूर्ण खबर रेल मंत्रालय की ओर से आ रही है. अब रेल में एडवांस रिजर्वेशन की अवधि चार महीने से घटाकर के दो महीने कर दी गयी है. यह नई व्यवस्था 1 मई से लागू भी हो जायेगी.
हालांकि 30 अप्रैल तक रिजर्वेशन चार महीने वाले नियम के ही तहत चलेंगे. रेल मंत्रालय ने ऐसा रेल टिकटों की दलाली रोकने के लिए किया है क्योंकि रेल मंत्रलाय को शिकायतें मिल रही थीं कि दलाल काफी पहले बड़ी संख्या में टिकटें बुक करा लेते हैं. जिससे जरूरत मंद यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता है.
मालूम हो कि रेल मंत्रालय ने 1 अप्रैल से तत्काल शुल्क, आरक्षण शुल्क, रद्दीकरण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और लिपिकीय शुल्क बढ़ाया था. ऐसा रेल बजट में कहा गया था.
हालांकि इसका विरोध तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगातार किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी लगातार रेल मंत्रालय पर निशाना साधती रहती हैं.
हाल ही में ममता बैनर्जी ने कहा था कि जब मैं रेल मंत्री थी उस वक्त प्रत्येक दिन कुछ टीवी चैनल ट्रेनों में तिलचट्टों और चूहों के घूमने की खबरें प्रसारित किया करते थे. क्या अब ये अमेरिका चले गए हैं?’
खैर रेल मंत्रालय के इस नये कदम से लोग थोड़ी राहत तो जरूर महसूस करेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है.