महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब हर स्मार्टफोन में होगा पैनिक बटन : मेनका गांधी
नयी दिल्ली : देश में महिला सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार जल्दी ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के साथ इस मुद्दे पर बात करेगी कि हर स्मार्टफोन में एक पैनिक बटन हो. इस पैनिक बटन की मदद महिलाएं तब ले सकेंगी, […]
नयी दिल्ली : देश में महिला सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंता के बीच केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार जल्दी ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के साथ इस मुद्दे पर बात करेगी कि हर स्मार्टफोन में एक पैनिक बटन हो. इस पैनिक बटन की मदद महिलाएं तब ले सकेंगी, जब वे कहीं परेशानी में हों.
मेनका गांधी ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार इसके लिए जल्दी ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों से बात करने वाली है. सरकार यह चाहती है कि हर फोन में पैनिक बटन हो, ताकि जब महिला परेशानी में हो, तो उसके लोकेशन की जानकारी इस फीचर के जरिये मिल सके और उसकी मदद की जा सके.मेनका गांधी ने इस मौके पर बताया कि सरकार महिलाओं के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर आयी है.