जान लीजिए उन मजिस्ट्रेट साहब के बारे में, जिनकी अदालत में पेश हुए सोनिया-राहुल
नयी दिल्ली : शनिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके बेटे राहुल गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने उनके मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी. जिन मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में वे पेश हुए उनका नाम है एमएम लवलीन. सात साल के न्यायिक […]
नयी दिल्ली : शनिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनके बेटे राहुल गांधी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए. अदालत ने उनके मामले की सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी. जिन मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में वे पेश हुए उनका नाम है एमएम लवलीन.
सात साल के न्यायिक अनुभव वाले लवलीन एक सज्जन व विनम्र शख्सियत हैं. एमएम लवलीन मूल रूप से हरियाणा के करनाल से हैं. पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी एक अक्तूबर को नियुक्ति हुई थी. वे साकेत जिला अदालत में भी नियुक्ति पर रह चुके हैं.
लवलीन हरियाणा में कुछ समय न्यायिक सेवा में रहे हैं. वहां भी उन्होंने मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दी थीं. कहा जाता है कि अपने काम के प्रति उनके अंदर इतना समर्पण है कि लंबी छुट्टियां पर शायद ही कभी लेते हैं. उनका मधुर व्यवहार हर किसी को पसंद आता है.