स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से है अलकायदा का इंडिया चीफ सनाउल हक
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते अल कायदा के तीन आतंकियों को दिल्ली, ओडिशा के कटक और यूपी के संभल से गिरफ्तार किया. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इन तीनों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि अल कायदा के इंडिया चीफ […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते अल कायदा के तीन आतंकियों को दिल्ली, ओडिशा के कटक और यूपी के संभल से गिरफ्तार किया. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इन तीनों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि अल कायदा के इंडिया चीफ सनाउल हक का संबंध स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सनाउल हक उर्फ मौलाना आसिम उमर के परिजनों का कहना है कि उनके लिए उनका बेटा छह साल पहले उसी दिन मर गया था, जब उन्हें उसके आतंकवादियों से रिश्तों का पता चला था.अलकायदा के गिरफ्तार तीन आतंकवादियों से यह पता चला है कि अल जवाहिरी ने सनाउल हक की नियुक्ति इंडिया चीफ के रूप में की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनाउल हक के परिजनों को इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यह जानकारी दी थी कि उनका बेटा आंतकी बन गया है. जिसके बाद उन लोगों ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था.गौरतलब है कि पुलिस ने यूपी के संभल से जफर मसूद, दिल्ली से आसिफ उमर और कटक से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से ही सनाउल हक का सच सामने आया है.