सीसीटीवी फुटेज में महिला पत्रकार के साथ दिखे तेजपाल, मुश्किलें बढ़ीं

पणजी : महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की मुश्किलें और बढ गयी हैं. दरअसल गोवा पुलिस को होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज ने पीडि़ता के बयान में बताये गये तथ्यों की पुष्टि की है. फुटेज की जांच कर रही टीम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 11:42 AM

पणजी : महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की मुश्किलें और बढ गयी हैं. दरअसल गोवा पुलिस को होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज ने पीडि़ता के बयान में बताये गये तथ्यों की पुष्टि की है.

फुटेज की जांच कर रही टीम में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि जिस लिफ्ट में कथित रुप से यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी, उसके बाहर की सीसीटीवी फुटेज पीडि़ता के बयान की पुष्टि करती है.

इस फुटेज से तेजपाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. तेजपाल को पुलिस के सामने पेश होने के लिए अपराह्न तीन बजे तक का समय दिया गया है. पीडि़ता ने कल यहां एक मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था.

अधिकारी ने कहा, होटल के ब्लॉक 7 की लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की सात नवंबर की फुटेज में यह स्पष्ट है कि लिफ्ट में कुछ गलत हुआ था. उन्होंने कहा, फुटेज में शुरुआत में दिखाई देता है कि तेजपाल और पीडि़ता हॉलीवुड अभिनेता रोबर्ट डीनीरो को उनके कमरे तक छोड़ते हैं.

तेजपाल रात को लगभग नौ बजे लिफ्ट में युवा पत्रकार के साथ प्रवेश करते दिखाई देते हैं और इस दौरान उनके हाथ महिला के कंधों पर है. अधिकारी ने कहा, डेढ घंटे बाद रात करीब साढे 10 बजे तेजपाल भूतल पर उसी लिफ्ट के पास महिला को अंदर खींचते दिखाई दे रहे हैं.अधिकारी ने बताया कि फुटेज में लिफ्ट लगभग दो मिनट बाद दूसरी मंजिल पर खुलती दिखाई देती है.

उन्होंने कहा, महिला अपने कपड़े ठीक करते हुए लिफ्ट से बाहर आती और सीढियों से नीचे उतरती नजर आ रही है तथा तेजपाल उसका पीछा करता दिखाई देता है. महिला पत्रकार ने तेजपाल पर आरोप लगाया है कि उसने तहलका द्वारा आयोजित थिंकफेस्ट के दौरान सात और आठ नवंबर को उसका उत्पीड़न किया था.

पत्रकार ने तहलका की प्रबंध संपादक ( जिन्होंने आज पद से इस्तीफा दे दिया) शोमा चौधरी को पिछले सोमवार को इस संबंध में ई-मेल भेजकर शिकायत की थी. इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए गोवा पुलिस ने तेजपाल के खिलाफ बलात्कार और शील भंग करने का मामला दर्ज किया है.

हालांकि तेजपाल ने शुरुआत में इस घटना के लिए महिला से माफी मांगी थी लेकिन बाद में उसने कहा कि यह शराब के नशे में किया गया हंसी मजाक था और सब कुछ सहमति से हुआ था. पत्रकार ने तेजपाल के दावों का खंडन किया है.

Next Article

Exit mobile version