अब विपक्ष मुक्त भारत बनाना चाहती है भाजपा : गुलाम नबी
नयीदिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, लेकिन अब वह विपक्ष मुक्त भारत बनाने में लगी है. गुलाम नबी […]
नयीदिल्ली : नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी व राहुल गांधी की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, लेकिन अब वह विपक्ष मुक्त भारत बनाने में लगी है. गुलाम नबी आजाद ने इस मुद्दे को राजनीतिक बनाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और नेतृत्व करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसता है और अगर हमारे समर्थक कांग्रेस मुख्यालय आ रहे हैं तो हम क्या कर सकते हैं.
गुलाम नबी ने कहा कि इस देश के संविधान, न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा है और हमें न्याय मिलेगा व हम इस लड़ाई में विजयी रहेंगे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार जिस तरह कांग्रेस व विपक्ष को टारगेट कर रही है, उसके खिलाफ हम संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे और कानूनी लड़ाई अदालत में लड़ेंगे.
उन्हाेंने कहा कि इन लोगों ने इंदिरा गांधी को भी इसी तरह परेशान किया था व तिहाड़ जेल में डाला था, लेकिन उन्हें ढाई साल में अपने दो प्रधानमंत्री बदलने पड़े और वे पूरे पांच साल सरकार चलाने में भी नाकामयाब रहे थे.
नेशनल हेराल्ड मामले में याचिकाकर्ता भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी को लुटियन जोन में बंगला देने व जेड श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने को उन्होंने ईनाम करार दिया.
उन्होंने कहा कि हम पहले से ही कह रहे थे कि स्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट व भाजपा का समर्थन प्राप्त है, अब उन्हें इस केस में कांग्रेस नेतृत्व को खींचने के बदले बंगला व सुरक्षा ईनाम में दिया जा रहा है. आजाद ने कहा कि भाजपा जिस तरह विपक्ष को टारगेट कर रही है, वैसी मिसाल पहले कभी देखने को नहीं मिली थी.