19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी भ्रष्टाचार के साथ खड़ी है कांग्रेस: भाजपा

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मिली जमानत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस इसेराजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि अब कांग्रेस पार्टी संसद चलने देगी. कांग्रेस ऐसे मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने […]

नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मिली जमानत के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस इसेराजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि अब कांग्रेस पार्टी संसद चलने देगी. कांग्रेस ऐसे मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है जिससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेस के कुछ देर बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी का पक्ष सामने रखा. उन्होंने राुहल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें राहुल ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना कभी पूरा नहीं होगा. नकवी ने कहा, कांग्रेस मुक्त भारत से हमारा उद्देश्य भ्रष्टाचार और कुशासन से मुक्ति है. भ्रष्टाचार के पक्ष में उनका क्रांतिकारी स्वभाव था यह हैरान करने वाला था. केंद्र की सरकार पर आरोप लगाना.
भाजपा पर आरोप लगाना. यह गलत है. आप कहते हैं कि नेशनल हेराल्ड आपकी विरासत है. पूरा देश जानता है कि इस गड़बड़ी में कांग्रेस के लोग शामिल है. इस पूरे मामले में घपला, घोटाला कांग्रेस का है. बईमानों को बलिदानी बना दिया जा रहा है. भ्रष्टाचारियों को महान देशभक्त दिखाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस को एक बार फिर आत्मचिंतन करना चाहिए. उनका रवैया अहंकार भरा है.
देश देख रहा है कि कांग्रेस आज भ्रष्टाचार के साथ एक बार फिर खड़ी है. अगर किसी ने गलत काम नहीं किया है तो डरें क्यों. कोर्ट की प्रक्रिया चल रही है तो इसे आप राजनीतिक प्रतिशोध नहीं बता सकते. यह संकेत देता है कि दाल में कुछ काला नहीं पूरी दाल काली है. पूरा देश आपकी विरासत और सियासत दोनों को जानता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें