बांसवाड़ा (राजस्थान): भाजपा के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि एक बात ऐसी है जिसमें वह कांग्रेस से बेहतर है और वह है भ्रष्टाचार और विपक्षी दल को इसमें महारत हासिल है.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने विकास सहित सभी क्षेत्रों में भाजपा से बेहतर काम किया है लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में वह विपक्षी दल से पिछड गयी है.
उन्होंने गरीबों के अधिकारों के लिये आवाज नहीं उठाने को लेकर भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि विपक्षी दल ने गरीबों के लिये बनी विभिन्न योजनाओं की आलोचना करते हुए कहा है कि यह पैसों की बर्बादी है. आदिवासियों को कांग्रेस से जोडने के इरादे से राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस ने हमेशा न केवल गरीबों बल्कि आदिवासियों और दलितों के लिये भी आवाज बुलंद की है.
उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन लोगों को दोनों दलों और उनकी विचारधारा में अंतर को समझना होगा.