इंटरव्यू लेने गए पत्रकार को आतंकी ने पीटा

पटियाला / चंडीगढ़ : अब पत्रकारों को भी साक्षात्कार लेने जाने से पहले अपने सुरक्षा के उपाय सोचने होंगे. खासकर पत्रकार जेल में किसी का इंटरव्यू लेने जा रहा हो तो उसे और सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसी ही एक खबर आ रही है पटियाला से जहां एक वरिष्ठ पत्रकार कंवर संधू पूर्व मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:02 PM

पटियाला / चंडीगढ़ : अब पत्रकारों को भी साक्षात्कार लेने जाने से पहले अपने सुरक्षा के उपाय सोचने होंगे. खासकर पत्रकार जेल में किसी का इंटरव्यू लेने जा रहा हो तो उसे और सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसी ही एक खबर आ रही है पटियाला से जहां एक वरिष्ठ पत्रकार कंवर संधू पूर्व मुख्यमंत्री और आतंकी हमले में मारे गए बेअंत सिंह के कत्ल के दोषी से मिलने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक दोषी बलवंत सिंह राजोआणा ने सेंट्रल जेल के मुलाकात कक्ष में ही पत्रकार पर हमला बोल दिया.

जेल मैनुअल के खिलाफ जाकर राजोआणा से पत्रकार की मुलाकात कराने के मामले में सहायक जेल अधीक्षक जगमेल सिंह और दरबान मनी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. संधू के साथ कैट गुरमीत पिंकी भा था लेकिन वह बाहर बैठा था. खबरके मुताबिक जगतार सिंह हवारा और गुरमीत सिंह पिंकी के साथ संबंधों के बारे में सवाल पर कत्ल के दोषी आतंकी ने कुँवर संधू को पिटना शुरू कर दिया. हालांकि मामला सामने आने के बाद कुँअर संधू ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. हालांकि खबरों के मुताबिक किस तरह जेल प्रबंधकों ने आतंकी राजोआणा को संधू से अलग किया. पूरे मामले की जांच आरपी मीणा कर रहे हैं. इस घटना के बाद से जेल में चौकसी बढ़ा दी गयी है और हर मिलने-मिलाने वालों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version