निर्भया केस: कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, क्यों मौन है अवार्ड वापसी गिरोह ?
नयी दिल्ली : देश में असहिष्णुता के नाम पर अवार्ड वापस करने वालों पर भाजपा नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है. उन्होंने निर्भया केस को लेकर ट्वीट किया और कहा कि निर्भया के क्रूर हत्यारे की रिहाई पर क्यों मौन है अवार्ड वापसी गिरोह? अब उनकी आत्मा मारी गयी है या कोई […]
नयी दिल्ली : देश में असहिष्णुता के नाम पर अवार्ड वापस करने वालों पर भाजपा नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा है. उन्होंने निर्भया केस को लेकर ट्वीट किया और कहा कि निर्भया के क्रूर हत्यारे की रिहाई पर क्यों मौन है अवार्ड वापसी गिरोह? अब उनकी आत्मा मारी गयी है या कोई चुनाव नहीं चल रहा है? देश जवाब चाहता है.
निर्भया के क्रूर हत्यारे की रिहाई पर क्यों मौन है अवार्डवापसी गिरोह?अब उनकी आत्मा मारी गयी है या कोई चुनाव नहीं चल रहा है?देश जवाब चाहता है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 20, 2015
आपको बता दें कि पिछले दिनों एक शब्द असहिष्णुता की काफी चर्चा देश में थी जिसके विरोध में देश की कई हस्तियों ने अपने अवार्ड लौटाए थे. बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने भी इस शब्द पर टिप्पणी की थी जिसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं ने उन्हें निशाना बनाया था जिसके बाद शाहरुख ने बयान पर माफी मांगी थी.
शाहरुख के कैलाश विजयवर्गीय ने 16 दिसंबर को ट्वीट कर कहा था कि अपने किए पर उन्हें पश्चाताप हो रहा है. देशभक्तों की एकता ने नालायकों के अकल को ठिकाने लगा दिया है. सत्यमेव जयते. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया.