व्यापमं घोटाले के आरोपी BJP नेता को जमानत
भोपाल : बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में आरोपी रहे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्माको डेढ़ साल बाद जमानत पर रिहा होते ही सबसे पहले भगवान याद आए. लक्ष्मीकांत शर्मा ने जेल से रिहा होते ही दोनों हाथ जोड़कर ईश्वर का धन्वाद किया. प्रदेश के सेंट्रल जेल से बाहर आते ही अपने चाहनेवालों के […]
भोपाल : बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में आरोपी रहे और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्माको डेढ़ साल बाद जमानत पर रिहा होते ही सबसे पहले भगवान याद आए. लक्ष्मीकांत शर्मा ने जेल से रिहा होते ही दोनों हाथ जोड़कर ईश्वर का धन्वाद किया. प्रदेश के सेंट्रल जेल से बाहर आते ही अपने चाहनेवालों के साथ शर्मा बार-बार ईश्वर को याद करते देखे गए.
लक्ष्मीकांत शर्मा को व्यापमं घोटाले में संलिप्तता और उसमें शामिल होने के आधार पर जेल भेजा गया था. लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रदेश की जनता के अलावा अपने समर्थकों का भी शुक्रिया अदा किया. शर्मा ने मुसिबत के वक्त अपने साथ जनता के खड़े रहने पर भी धन्यवाद दिया. व्यापमं घोटाले में उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और बाकी बातें भगवान जानें. शर्मा जेल से रिहा होते ही पास के मंदिर पहुंचे और अपने रिश्तेदारों के साथ घर के लिए रवाना हो गए.