‘आप’ से गठबंधन के सवाल पर कन्नी काटती नजर आयीं शीला

नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गुरुवार को इस सवाल से कन्नी काटती नजर आयीं कि यदि कांग्रेस 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने में नाकाम रहती है तो क्या वह अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव के बाद गठबंधन कर सकती है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 5:02 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गुरुवार को इस सवाल से कन्नी काटती नजर आयीं कि यदि कांग्रेस 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने में नाकाम रहती है तो क्या वह अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) के साथ चुनाव के बाद गठबंधन कर सकती है.

शीला से जब यह पूछा गया कि यदि 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर पाती है तो क्या वह ‘आप’ के साथ गठबंधन करेंगी, इस पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब ऐसी स्थिति आएगी तभी मैं इस सवाल का जवाब दे पाउंगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस ही अगली सरकार बनाएगी.