टैंपों एवं टाटा 407 की टक्कर में 5 महिलाओं की मौत, 8 घायल
भिवानी : जिले के गांव मिरान के पास महिला मजदूरों से भरा टैंपों एवं टाटा 407 टक्कर में पांच महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ महिला घायल हो गई. शवों को अस्पताल में रखा गया है. मृतक महिलाओं की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई गई है. पुलिस के अनुसार हिसार जिला के […]
भिवानी : जिले के गांव मिरान के पास महिला मजदूरों से भरा टैंपों एवं टाटा 407 टक्कर में पांच महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ महिला घायल हो गई. शवों को अस्पताल में रखा गया है. मृतक महिलाओं की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई गई है.
पुलिस के अनुसार हिसार जिला के गांव हरिकोट के दर्जन भर महिला मजदूर गांव भेरा में प्याज की फसल लगाकर टैंपों से अपने रविवार सांय अपने घर लौट रहे थे. जब वे गांव मिरान के पावर हाऊस के पास पहुंचे तो सामने से आ रही टाटा 407 ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें पांच महिला मजदूरों की मौत हो गई और टैंपो में सवार महिलाएं घायल हो गई.
घायलों को आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद अस्पताल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. पुलिस मामले की जांच कर रही थी.