नयी दिल्ली: डीडीसीए में भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में खुलासे का दावा करने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुझपर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे ?
' hello dear @arunjaitley hampar defemation file kar rahe ho na? Please karo na Don't take injunction, don't gag freedom of speech.
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 20, 2015
कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट करके जेटली पर प्रहार किया. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझपर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे अरुण जेटली. कीर्ति ने ट्वीट में कहा कि अरुण जेटली ने मेरा नाम क्यों हटा दिया. आपने तो मेरे लेटर देखे थे, मुझ पर करो ना केस. रजिस्टर्ड पोस्ट से मैंने भेजे थे. आपको बता दें कि जेटली आज कई नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने जा रहे हैं जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम प्रमुख है.
' Mera naam kyon hata diya @arunjaitley #Aap ne toh mere letters dikhae theey, mujhpar karo na case, registered post se maine bheje theey
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) December 20, 2015
क्या है कीर्ति आजाद का आरोप
भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि डीडीसीए के द्वारा कई फर्जी कंपनियों से करार कर करोड़ों रुपये दिए गए. डीडीसीए में किराये पर लिए गए सामान में घोटाला हुआ है. जो सामान जितने में किराए में लिए गए उतने में वे खरीदे जा सकते थे. डीडीसीए ने प्रिंटरों और कंप्यूटरों तक को भारी कीमत पर किराए पर लिये गए.