मेरे पर केस करो ”जेटली जी” : कीर्ति आजाद

नयी दिल्ली: डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में खुलासे का दावा करने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुझपर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे ? कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कीर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:39 AM

नयी दिल्ली: डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में खुलासे का दावा करने वाले बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुझपर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे ?

कल के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कीर्ति आजाद ने ट्वीट करके जेटली पर प्रहार किया. उन्होंने ट्वीट किया कि मुझपर मानहानि का केस क्यों नहीं कर रहे अरुण जेटली. कीर्ति ने ट्वीट में कहा कि अरुण जेटली ने मेरा नाम क्यों हटा दिया. आपने तो मेरे लेटर देखे थे, मुझ पर करो ना केस. रजिस्टर्ड पोस्ट से मैंने भेजे थे. आपको बता दें कि जेटली आज कई नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने जा रहे हैं जिसमें दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम प्रमुख है.


क्या है कीर्ति आजाद का आरोप

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने रविवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा था कि डीडीसीए के द्वारा कई फर्जी कंपनियों से करार कर करोड़ों रुपये दिए गए. डीडीसीए में किराये पर लिए गए सामान में घोटाला हुआ है. जो सामान जितने में किराए में लिए गए उतने में वे खरीदे जा सकते थे. डीडीसीए ने प्रिंटरों और कंप्‍यूटरों तक को भारी कीमत पर किराए पर लिये गए.

Next Article

Exit mobile version