क्या हर चीज के लिए मैं दोषी हूं : सोनिया

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीडीसीए विवाद में वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा खुद का उल्लेख किये जाने पर आज मुंह खोला. उन्होंने कहा है कि क्या हर चीज के लिए मैं दोषी हूं. मालूम हो कि एक दिन पहले ही अरुण जेटली की एक अंगरेजी अखबार में डीडीसीएसे संबंधितबयान प्रकाशित हुआ था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:05 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीडीसीए विवाद में वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा खुद का उल्लेख किये जाने पर आज मुंह खोला. उन्होंने कहा है कि क्या हर चीज के लिए मैं दोषी हूं. मालूम हो कि एक दिन पहले ही अरुण जेटली की एक अंगरेजी अखबार में डीडीसीएसे संबंधितबयान प्रकाशित हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें निबटाने के लिए एक सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले हैं. हालांकि जेटली ने उक्त सांसद का नाम नहीं लिया था, लेकिन उनका साफ इशारा उनकी ही पार्टी के भाजपा के सांसद कीर्ति झा आजाद की ओर था.

कीर्ति झा आजाद भी डीडीसीए के सदस्य रहे हैं और डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके अरुण जेटली से उनके मतभेद रहे हैं. दोनों के मतभेद तल्ख रिश्तों की हद तक पहुंच गये हैं.

कीर्ति झा आजाद ने कल शाम अपने प्रेस कान्फ्रेंस में इस मुद्दे पर कहा था कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को तब से जानती हैं, जब वह छोटे थे. उन्होंने कहा कि उनके पिता 1952 में युवावस्था से ही सांसद रहे थे. हालांकि आजाद ने कथित मुलाकात पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.

Next Article

Exit mobile version