‘मोदी जैकेट” और ‘मोदी कुर्ता” देश ही नहीं दुनिया में भी लोकप्रिय : सरकार

नयी दिल्ली : जिस तरह देश में आजादी के आंदोलन और उसके बाद ‘जवाहर जैकेट’ लोकप्रिय हुई थी, उसी तरह आज देश ही नहीं दुनियामें ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की पूछ बहुतबढ़ गयी है. यह बात आज सरकार ने संसद में स्वीकार की. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने आज लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 3:04 PM

नयी दिल्ली : जिस तरह देश में आजादी के आंदोलन और उसके बाद ‘जवाहर जैकेट’ लोकप्रिय हुई थी, उसी तरह आज देश ही नहीं दुनियामें ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की पूछ बहुतबढ़ गयी है. यह बात आज सरकार ने संसद में स्वीकार की.

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि देश में खादी को बढावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को सफलता मिल रही है और जिस तरह प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के नाम पर ‘जवाहर जैकेट’ प्रसिद्ध हुई थी, उसी तरह वर्तमान प्रधानमंत्री के नाम से लोकप्रिय हुए ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की मांग देश ही नहीं दुनिया में भी जबरदस्त है.

उन्होंने भाजपा के गणेश सिंह के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार देश के नागरिकों को खादी की तरफ आकर्षित करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है. इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देशवासियों से कम से कम एक खादी या ग्रामोद्योग का उत्पाद घरमें लाने का आग्रह किया था, जिसका व्यापक असर हुआ है. मिश्र ने कहा कि खादी की बिक्रीमें तिगुनी तक बढोतरी हुई है और खादी उत्पादों, वस्त्रोंमें नये डिजाइन आदि के माध्यम से उन्हें और आकर्षित बनाने के लिए प्रयास चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version