न्याय के लिए सड़कों पर उतरी निर्भया की मां, नाबालिग के छोड़े जाने का जोरदार विरोध
नयी दिल्ली :16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में हुए निर्भया दुष्कर्म कांड की जुवेवाइल आरोपी की कल हुई रिहाई और आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा उस पर रोक लगाने से इनकार किये जाने के बाद आज फिर पीड़िता के मां-पिता सड़कों पर उतरे. वे आज भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कल भी उन […]
नयी दिल्ली :16 दिसंबर 2012 की रात दिल्ली में हुए निर्भया दुष्कर्म कांड की जुवेवाइल आरोपी की कल हुई रिहाई और आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा उस पर रोक लगाने से इनकार किये जाने के बाद आज फिर पीड़िता के मां-पिता सड़कों पर उतरे. वे आज भी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कल भी उन लोगों ने प्रदर्शन किया था और पुलिस ने उन्हें इंडिया गेट जाने से रोक दिया था.दोषी को नाबालिग होने का लाभ मिला, लेकिननिर्भयाके माता-पिता इस रिहाई के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. दोनों कई दिनों से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
निर्भयाकी मां ने सरकार से नाबालिग कानून( जुवेनाइल जस्टिस बिल) में संशोधन की मांग कर रही है, ताकि ऐसे क्रूर आरोपी रिहा ना हो सकें. बिल राज्यसभा में अटकी है. ज्योति की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कानून में बदलाव की जरूरत है. उनकी बेटी का हत्यारा इस कानून का सहारा लेकर रिहा हो गया, लेकिन किसी और ज्योति को इस कानून का नुकसान नहीं होना चाहिए.
दिल्ली में जगह-जगह इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं. उधर, राज्यसभा में अटके पड़े जुवेनाइल जस्टिस से संबंधित विधेयक को कांग्रेस ने समर्थन देने का एलान कर दिया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकीपार्टीइसका समर्थन करने को तैयार है.
राज्यसभा में इससे संबंधित विधेयक को स्टैंडिंग कमेटी को भेज दिया गया था, आज उस पर राज्यसभा में चर्चा होनी थी लेकिन हंगामे के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी. अब मंगलवार को इस बिल पर चर्चा होने की संभावना है.