शरद यादव पर आधारित पुस्तक के विमोचन में विभिन्न दलों के नेता हुए शामिल
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू सहित विभिन्न दलों के नेता अपने राजनीतिक मतभेदों को अलग रखते हुए जदयू अध्यक्ष शरद यादव के जीवन पर आधारित एक पुस्तक के आज यहां विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की तस्वीरें देखने के […]
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू सहित विभिन्न दलों के नेता अपने राजनीतिक मतभेदों को अलग रखते हुए जदयू अध्यक्ष शरद यादव के जीवन पर आधारित एक पुस्तक के आज यहां विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
मनोज कृष्णन द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘शरद यादव…संघर्ष के सेनानी, सार्वजनिक, राजकीय और व्यक्तिगत जीवन का सफरनामा’ का विमोचन उपराष्ट्रपति अंसारी द्वारा किया गया. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और यशवंत सिन्हा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा के उप सभापति पी जे कुरियन, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, शिवसेना सांसद संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद थे. यद्यपि सत्ताधारी राजग और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर टकराव चल रहा है लेकिन यादव के आवास का माहौल शांत था और विभिन्न दलों के नेता एकदूसरे से शिष्टाचारपूर्वक मिल रहे थे और एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे.