जैसलमेर में 1,546 चुनाव कर्मचारियों ने डाले वोट
जैसलमेर : जैसलमेर विधानसभा सीट पर 1,546 चुनाव कर्मचारी अपना मत डाल चुके हैं.निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 735 कर्मचारी मतों में से अब तक 1 हजार 546 मत डाले जा चुके हैं. गत चुनाव में जैसलमेर विधानसभा सीट के लिए 868 चुनाव कर्मचारियों ने मत दिए थे.सूत्रों […]
जैसलमेर : जैसलमेर विधानसभा सीट पर 1,546 चुनाव कर्मचारी अपना मत डाल चुके हैं.निर्वाचन विभाग के सूत्रों के अनुसार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 735 कर्मचारी मतों में से अब तक 1 हजार 546 मत डाले जा चुके हैं. गत चुनाव में जैसलमेर विधानसभा सीट के लिए 868 चुनाव कर्मचारियों ने मत दिए थे.सूत्रों के अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग ने कार्यक्रम चला रखा है.