भोपाल: मध्यप्रदेश के उच्च एवं तकननीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि भोपाल में स्थित अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में अगले सत्र से इंजीनियरिंग की पढाई हिन्दी माध्यम से होगी.गुप्ता ने आज विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी शिक्षा सम्मेलन में अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम का विमोचन किया. अभियांत्रिकी के 6 सेमेस्टर का पाठ्यक्रम हिन्दी में बनाया जा चुका है. इस अवसर पर गुप्ता ने इंजीनियरिंग की किताब हिन्दी में लिखने वाले लेखकों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया.
Advertisement
अब हिन्दी में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
भोपाल: मध्यप्रदेश के उच्च एवं तकननीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि भोपाल में स्थित अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में अगले सत्र से इंजीनियरिंग की पढाई हिन्दी माध्यम से होगी.गुप्ता ने आज विश्वविद्यालय में अभियांत्रिकी शिक्षा सम्मेलन में अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम का विमोचन किया. अभियांत्रिकी के 6 सेमेस्टर का पाठ्यक्रम हिन्दी में बनाया जा […]
उन्होंने कहा कि सभी विद्वान मूल चिंतन मातृ भाषा में ही करते हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दी में लिखने वाले लेखकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाये.उन्होंने अगले सत्र से पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए काम का बंटवारा कर युद्ध स्तर पर शुरु करने के निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी शब्दों को यथावत रखा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों का माइंड सेट भी हिन्दी में पढाने का होना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर इसका विज्ञापन जारी करने के निर्देश भी दिये.इस अवसर पर हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम. एल. छीपा ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम हिन्दी में शुरु करने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी दी. प्रदेश के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीयूष त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थियों की स्वेच्छानुसार हिन्दी में भी पढाई करवायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement