नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए( दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) में लगे आरोप के बाद खुद को बेकसूर बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया है. अब खबर आ रही है कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील और भाजपा के पूर्व सहयोगी राम जेठमलानी केस लड़ेंगे.
Advertisement
जेटली के मानहानि केस में केजरीवाल की पैरवी करेंगे राम जेठमलानी
नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए( दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ) में लगे आरोप के बाद खुद को बेकसूर बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस किया है. अब खबर आ रही है कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल […]
भारतीय जनता पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद पहले से ही डीडीसीए घोटाले को लेकर मैदान में है अब रामजेठमलानी केजरीवाल के पैरोकार बनकर सामने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस पर हैरत की कोई बात नहीं रामजेठमलानी एक वकील है औऱ व्यवसायिक तौर पर इस केस को लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं. कीर्ति आजाद ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पहले ही इस मामले पर अपनी संलिप्ता से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन में आजतक उन पर कोई आरोप नहीं लगे और बगैर सबूत के उन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाये जा रहा है. आज सदन में भी इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement