तेजपाल मामले में न्याय होना चाहिए: थरुर
कोच्चि: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि तहलका के संपादक तरण तेजपाल के खिलाफ एक महिला पत्रकार द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के मामले में न्याय होना चाहिए. एक समारोह के इतर जब थरुर से इस मामले में कांग्रेस के रख के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ […]
कोच्चि: केंद्रीय मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि तहलका के संपादक तरण तेजपाल के खिलाफ एक महिला पत्रकार द्वारा यौन उत्पीड़न की शिकायत करने के मामले में न्याय होना चाहिए.
एक समारोह के इतर जब थरुर से इस मामले में कांग्रेस के रख के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ न्याय मिलना चाहिए. न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. हमें नहीं लगता कि हम फैसले या अपराध के बारे में पहले से निर्णय ले सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन आरोप साबित होने की स्थिति में हम निश्चित ही ऐसे किसी भी कृत्य की निंदा करेंगे.’’
थरुर ने कहा कि कांग्रेस का रख हमेशा से यही रहा है कि महिलाओं के उत्पीड़न को कभी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
उन्होंने जासूसी मामले का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ इसीलिए हमने गुजरात सरकार द्वारा एक व्यक्ति के निजी जीवन में दखल देने के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है.’’ थरुर ने कहा, ‘‘ जब हमारे समाज में महिलाओं की स्वायत्तता, उनके निजी जीवन में दखल की बात आती है तो हम इसे कतई सहन नहीं करते.’’