सबसे अधिक प्रेरक व्यक्तित्व वाली महिला सोनिया गांधी
कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक सर्वेक्षण में भारत की सबसे अधिक प्रेरक व्यक्तित्व वाली महिला राजनीतिक नेता के रुप में चुना गया है ,जिन्होंने अपने करियर एवं पारिवारिक जीवन के बीच उत्कृष्ठ संतुलन स्थापित किया. वैवाहिक पोर्टल शादी डाट काम के सर्वेक्षण के अनुसार, 36.2 प्रतिशत लोगों ने सोनिया गांधी को वोट दिया […]
कोलकाता: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक सर्वेक्षण में भारत की सबसे अधिक प्रेरक व्यक्तित्व वाली महिला राजनीतिक नेता के रुप में चुना गया है ,जिन्होंने अपने करियर एवं पारिवारिक जीवन के बीच उत्कृष्ठ संतुलन स्थापित किया. वैवाहिक पोर्टल शादी डाट काम के सर्वेक्षण के अनुसार, 36.2 प्रतिशत लोगों ने सोनिया गांधी को वोट दिया जबकि 33.6 प्रतिशत लोगों ने भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पक्ष में वोट दिया.
शादी डॉट कॉम की विज्ञप्ति के अनुसार, सर्वेक्षण के माध्यम से जानने की कोशिश की गई थी कि किस भारतीय महिला को करियर और पारिवारिक जीवन में उत्कृष्ठ संतुलन बनाने करने के लिए सराहा जाता है. इस सर्वेक्षण में विभिन्न शहरों की 5100 भारतीय महिलाओं ने हिस्सा लिया. कारपोरेट क्षेत्र में नीता अंबानी (35.6) प्रतिशत को सबसे अधिक वोट मिले जबकि इसके बाद किरण शॉ मजूमदार, चंदा कोचर और शिखा शर्मा का स्थान रहा.
खेल क्षेत्र में सबसे अधिक वोट मैरी कॉम को मिले जबकि इसके बाद सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और पी वी सिंधू का स्थान रहा. बालीवुड में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान शीर्ष पर रही जबकि इसके बाद एश्वर्य राय, माधुरी दीक्षित और काजोल का स्थान रहा.