महिला वकीलों ने पूर्व जज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की

नयी दिल्ली: दो जानी-मानी महिला वकीलों ने आज मांग की कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. उनपर एक महिला लॉ इंटर्न ने गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है. यह मांग उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति गांगुली के शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की समिति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:57 PM

नयी दिल्ली: दो जानी-मानी महिला वकीलों ने आज मांग की कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए के गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. उनपर एक महिला लॉ इंटर्न ने गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

यह मांग उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति गांगुली के शीर्ष अदालत की तीन न्यायाधीशों की समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने की बात सार्वजनिक होने के तुरंत बाद की गई. समिति का गठन एक इंटर्न द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए किया गया था. अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल इंदिरा जयसिंह ने कहा कि गांगुली के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. यह अच्छी बात है कि न्यायालय ने न्यायाधीश का नाम लिया है.

जयसिंह ने यह भी कहा कि इस संबंध में दिशा-निर्देश तैयार कर न्यायालय मिसाल कायम करे. एक अन्य अधिवक्ता कामिनी जायसवाल ने कहा कि न्यायाधीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना उच्चतम न्यायालय का कर्तव्य है. हालांकि, न्यायमूर्ति गांगुली ने इंटर्न के आरोपों का खंडन किया है और कहा कि वह स्तब्ध और दुखी हैं.

Next Article

Exit mobile version