नरेंद्र मोदी पर होने वाला आत्मघाती हमला नाकाम

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अफगानिस्तान यात्रा के दौरान होने वाले हमले की साजिश नाकाम हो गयी है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जलालाबाद में इंडियन एबेंसी पर आतंकी हमले करने की साजिश रची गयी थी. इसका सबसे बड़ा निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. गौरतलब हो कि पीएम मोदी अफगानिस्तान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 3:09 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अफगानिस्तान यात्रा के दौरान होने वाले हमले की साजिश नाकाम हो गयी है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जलालाबाद में इंडियन एबेंसी पर आतंकी हमले करने की साजिश रची गयी थी. इसका सबसे बड़ा निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. गौरतलब हो कि पीएम मोदी अफगानिस्तान में नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करने जाने वाले हैं. हालांकि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन ऐसा अनुमान है कि रुस यात्रा के क्रम में मोदी अफगानिस्तान भी जाएंगे.

खुफिया सूत्रों की माने तो पाक के साथ पूर्वी सीमा पर अवस्थित जलालाबाद में पुलिस ने उस आत्मघाती हमलावर को दबोच लिया है. भारत के भवन निर्माण विभाग द्वारा कई सालों से बनकर तैयार हो रहे अफगानी संसद भवन का उद्घाटन करने नरेंद्र मोदी को जाना है. इसी बीच आत्मघातियों ने उनपर हमला करने का प्लान बनाया था.

अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट सुरक्षा ने बताया था कि पूर्वी प्रांत की राजधानी जलालाबाद में इंडियन एंबेसी पर हमला करने जा रहे एक सस्पेंक्टेड आतंकवादी को पकड़ा गया है. राजभवन कार्यालय द्वारा इसकी पहचान नासिर के रूप में हुयी है जो उत्तर पूर्व के कपीसा प्रांत के तगब जिले का रहने वाला बताया जाता है. गिरफ्तार आतंकी तालिबानी ट्रेनिंग ले चुका है. गौरतलब हो कि इससे पहले जलालाबाद में इंडियन मिशन पर वर्ष 2013 में बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जबकि 2008 में इसी महीने दिसंबर में भारतीय संसद पर भी हमला किया गया था. जिसमें लगभग 58 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे.

Next Article

Exit mobile version