केंद्रीय कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना फेज 1ए को मंजूरी दी

नयी दिल्ली : आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. जिनमें लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना समेत कई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं. लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की दूरी 22.878 किमी होगी औऱ लगभग 22 स्टेशन को कवर करेगा. इस प्रोजेक्ट की कीमत 6,928 किमी होगी. लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट को लखनऊ मेट्रो रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:21 PM

नयी दिल्ली : आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. जिनमें लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना समेत कई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं. लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की दूरी 22.878 किमी होगी औऱ लगभग 22 स्टेशन को कवर करेगा. इस प्रोजेक्ट की कीमत 6,928 किमी होगी. लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट को लखनऊ मेट्रो रेल कॉपरेशन के द्वारा लागू किया जायेगा.

यह राज्य और केंद्र सरकार के बीच के सहयोग से बनेगा. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने मत्स्य पालन के एकीकृत विकास और प्रबंधन की योजना को भी मंजूरी दी गयी है इसकी राशि लगभग 300 करोड़ रुपये है. इसके माध्यम से मछुआरों को संगठित करने और उनके लिए नयी सुविधाएं लाने की कोशिश की जायेगी. कैबिनेट की बैठक में 500 करोड़ के ONGC में निवेश का भी फैसला लिया गया है.

इसके अलावा भारतीय पोसपोर्ट धारकों के लिए वीजा की जरूरतों पर भी अहम फैसला लिया गया है. इसके अलावा भी कैबिनेट की बैठक में आज अहम फैसले लिये गये

Next Article

Exit mobile version