IRS अफसर संजय कुमार के ठिकानों पर सीबीआई रेड, करोड़ों की संपत्ति बरामद
नयी दिल्ली : सीबीआई ने आज भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है. बीसीआई ने 1991 बैच के अधिकारी संजय कुमार के तीन ठिकानों मुंबई,बेंगलूरु और दिल्ली पर छापेमारी की. छापेमारी में सीबीआई को 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के स्टांप पेपर, […]
नयी दिल्ली : सीबीआई ने आज भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है. बीसीआई ने 1991 बैच के अधिकारी संजय कुमार के तीन ठिकानों मुंबई,बेंगलूरु और दिल्ली पर छापेमारी की.
CBI recovers documents of properties worth Rs 20 crore in Mumbai,Bengaluru &Delhi,74 lakh bank deposit & 1 kg gold ornaments during searches
— ANI (@ANI) December 22, 2015
छापेमारी में सीबीआई को 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के स्टांप पेपर, 74 लाख के बैंक डिपॉजिट और एक किलो का सोना बरामद किया गया. तलाशी के दौरान सीबीआई ने पाया कि संजय कुमार को मुंबई और दिल्ली से हर महीने किराये के रूप में 15 लाख रुपये मिलते थे. सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईपीएफओ अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. संजय कुमार फिलहाल इपीएफओ में कार्यरत हैं.