दाउद कभी नहीं लौटना चाहता था मुंबई?
मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एम एन सिंह ने फरार माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के उन कथित दावों को खारिज कर दिया कि भारतीय अधिकारियों ने भारत लौटने और आत्मसमर्पण करने की उसकी पेशकश को ठुकरा दिया था. सिंह वरिष्ठ पत्रकार शीला रावल द्वारा लिखे गए उपन्यास के विमोचन के अवसर पर आयोजित […]
मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त एम एन सिंह ने फरार माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के उन कथित दावों को खारिज कर दिया कि भारतीय अधिकारियों ने भारत लौटने और आत्मसमर्पण करने की उसकी पेशकश को ठुकरा दिया था. सिंह वरिष्ठ पत्रकार शीला रावल द्वारा लिखे गए उपन्यास के विमोचन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
सिंह ने कहा, ‘‘दाउद कभी गंभीरता से आत्मसमर्पण करना नहीं चाहता था. जब उसने वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी से बातचीत करने के बाद आत्मसमर्पण करने के लिए अपनी शर्तों की पेशकश की.” सिंह ने कहा, ‘‘अगर कोई व्यक्ति आत्मसमर्पण करना चाहता है तो वह कोई ऐसी शर्त नहीं रखेगा जो उसने रखा था.” सिंह ने कहा कि गैंगस्टर सिर्फ गुमराह करने वाली तस्वीर पेश करना चाहता था कि वह भारत लौटना चाहता था लेकिन संबद्ध अधिकारियों ने उसे रोक दिया.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा, ‘‘दाउद एक गैंगस्टर है लेकिन परिभाषा से वह एक आतंकवादी बन गया. वह प्रतिभावान है, जो डोंगरी के गंदे इलाके में जन्मे लेने, अशिक्षित होने और नगर पुलिस के कांस्टेबल का पुत्र होने के बावजूद धरती पर 57 वां सर्वाधिक शक्तिशाली व्यक्ति है, जिसने अपनी अवैध गतिविधियों के जरिए तकरीबन 6.7 अरब डॉलर राशि जुटाए हैं.”
वहीं दूसरी ओर एक नीलामी के दौरान फरार गैंगस्टर दाउद इब्राहिम की कार की सफल बोली लगाने वाले दक्षिणपंथी हिंदू नेता स्वामी चक्रपाणि गाजियाबाद में कार को आग के हवाले करेंगे. यह बात उन्होंने खुद सार्वजनिक की है. उन्होंने कहा कि कार को सार्वजनिक रूप से जलाया जाएगा.