फिल्मी अंदाज में फायरिंग, पकड़ में आये बदमाश

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों का आतंक जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दिल्ली पुलिस पर बीती रात करीब आठ राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर वैन पर बदमाशों ने फायरिंग की. घटना उस समय हुई जब दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:46 AM

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों का आतंक जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों ने दिल्ली पुलिस पर बीती रात करीब आठ राउंड फायरिंग की. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर वैन पर बदमाशों ने फायरिंग की. घटना उस समय हुई जब दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन नार्थ डिस्ट्रीक में पेट्रोलिंग कर रही थी.

क्या है मामला
पीसीआर मे तैनात जवानों को पुरानी लाजपत राय मार्किट के पास एक कार में कुछ लोग संदिग्ध समान डालते नजर आए. पुलिस को जब संदेह हुआ तो उन्होंने इनको रोकने की कोशिश की. पुलिस की कार्रवाई के डर से बदमाशों ने कार से पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगे.

पुलिस ने दौडा कर पकड़ा

भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने करीब 10 किमी तक पीछा करके पकड़ा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वायरलैस से वारदात की सूचना पहले कंट्रोल रूम को दी. भाग रहे बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग करते रहे जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस ने लगातार कार का पीछा कर बदमाशों को दबोचा. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सीलमपुर के पास इन बदमाशों की कार में टक्कर मार दी जिसके बाद उसमें बैठे तीन लोग मौके से फरार होने मे कामयाब हो गए लेकिन गाड़ी चला रहे शख्स को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया.

कोई हताहत नहीं
बदमाशों की फायरिंग के दौरान गोलियां पीसीआर वैन में भी लगी. इस घटना में पीसीआर मे बैठे तीनों जवान बदमाशों के हमले में बाल-बाल बच गए. पुलिस ने पकड़े हुए बदमाश का मेडिकल चैकअप करा कर पूछताछ की. फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version