हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक आयोजन की चर्चा हर ओर हो रही है, जिसकी आज से शुरुआत हो गयी है. तेलंगाना राज्य के गठन और उसके बाद मुख्यमंत्री बनने के बाद टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव ने यह यज्ञ का आयोजन किया है, जिसमें सात करोड़ रुपये खर्च हाेंगे.
हालांकि यह खर्च राज्य सरकार के खजाने से नहीं किया जा रहा है, लेकिन इस महाआयोजन की आलोचना इसलिए हो रही है क्योंकि राज्य के किसान सूखे व दूसरी परेशानियों से जूझ रहे हैं.
तेलंगाना राष्ट्र समिति की ओर से दावा किया गया है कि इस आयोजन के लिएजिन सरकारी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, उसकी भी पार्टी भुगतान कर रही है. एक पैसे का भी बोझ खजाने पर नहीं आने दिया जा रहा है.
यह पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन मेढक जिले के इरावेल्ली में टीआरएस प्रमुख के फार्महाउस के निकट किया गया है.
इस अायोजन के लिए 108 यज्ञ स्थल, 1500 पुजारी की व्यवस्था की गयी है. इस यज्ञ में लगभग 50 हजार लोग शामिल होंगे. इस आयोजन के लिए प्रणब मुखर्जी सहित कई गण्यमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इस महाआयोजन की शुरुआत आज यानी 23 दिसंबर से हो गयी है.